Uncategorized
अवैध शराब परिवहन,तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया,

अनूपपुर कोतमा पुलिस द्वारा आटो में 60 लीटर अवैध शराब परिवहन करते तीन आरोपियों को किया गिरफतार
मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक आटो में अवैध शराब बस स्टैंड शराब दुकान कोतमा से लोड कर तीन व्यक्ति बंजारा तिराहा तरफ लेकर जा रहे है।
कोतमा थाना प्रभारी द्वारा तत्काल सूचना की तस्दीक हेतु बताये स्थान पर पुलिस टीम को किया रवानाबस स्टैंड तरफ से आटो आते दिखी जो पुलिस को देखकर केशवाही रोड तरफ भागने लगजिसका पीछा कर अंसारी गैरेज के पास रेड कार्यवाही कर आटो सहित तीन आरोपी को कोतमा पुलिस ने धर दबोचा आरोपी शेखर सिंह, दीपक गुप्ता, प्रकाश कोल के कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब के साथ आटो को किया जप्त
आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 34( 2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को माननीय न्ययालय भेजा



