Uncategorized
देवास में अनियंत्रित डंपर कुएं में गिरा,बड़ा हादसा टला,

देवास में अनियंत्रित डंपर कुएं में गिरा ,सड़क किनारे स्थित सूखे कुएं में गिरा डंपर,इंदौर से हरदा की ओर जा रहा था डंपर ,,,,
देवास(आशु पठान ) जिले के बागली थाना अंतर्गत इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर इकलेरा गांव के पास एक डंपर सूखे कुएं में गिर गया,डंपर चालक गंभीर घायल बताया जा रहा है जिसे निजी अस्पताल में रेफर किया गया है,सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पहुंची और घायल चालक को कुएं से बाहर निकाला ,पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को बाहर निकालागया,इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर इकलेरा गांव की घटना ,
देवास से आशु पठान की रिपोर्ट,



