Uncategorized
पति के सामने पत्नी के साथ संबंध बनाना चाहता था लवर,तो पति ने दी ऐसा सजा

पति के सामने पत्नी के साथ संबंध बनाना चाहता था लवर, ऐसे किलर हसबैंड-वाइफ तक पहुंची पुलिस
गुना जिले में एक अंधे कत्ल को सुलझाने में पुलिस ने सफलता पाने का दावा किया है. रविवार को पुलिस ने बिलोनिया के जंगल में नग्नावस्था में एक युवक की लाश मिलने के बाद मामले की पड़ताल में जुटी थी. पुलिस ने मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. हत्या के बाद युवक की लाश को जंगल में फेंक दिया गया था
युवक की हत्या की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने पिपरौदा निवासी हत्यारोपी भारती दोहरे को गिरफ्तार किया है. महिला का पति जब जेल में था तब उसका युवक से नाजायज संबंध था. महिला के मुताबिक पति के जेल से छूटने के बाद भी युवक जबरन संबंध बनाने की जिद करता था,इससे तंग आकर पति-पत्नी ने उसकी हत्या कर दी और लाश जंगल में फेंक दिया.



