Uncategorized

पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल ने पूज्य संत दादा गुरु जी महाराज का किया सत्कार

पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल ने पूज्य संत दादा गुरु जी महाराज का किया सत्कार जिला हरदा के विभिन्न क्षेत्रों के परिक्रमा मार्ग से होकर गुजरी श्री दादा गुरु जी महाराज की मां नर्मदा की पैदल यात्रा यात्रा में सम्मिलित हुए पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल

हरदा (12मार्च ,बुधवार)_ धर्म, धरा, गौ रक्षा एवं प्रकृति के संरक्षण-संवर्धन के उद्देश्य से जीवनदायनी मां नर्मदा जी की अखंड निराहार रहकर पैदल परिक्रमा कर रहे पूज्य संत, महायोगी श्री दादा गुरु जी महाराज की यात्रा मंगलवार से बुधवार तक हरदा जिले के विभिन्न क्षेत्र से होकर गुजरी। मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री कमल पटेल भी हरदा जिले के परिक्रमा मार्ग पर यात्रा में सम्मिलित हुए और पूज्य दादा गुरु जी महाराज का आत्मीय अभिवादन किया तथा आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्यलाभ अर्जित किया।

श्री दादा गुरु जी महाराज की पैदल यात्रा मंगलवार को मां नर्मदा के पुण्य धाम नाभि स्थल, हंडिया पहुंची, जहां श्री कमल पटेल ने उनका पवित्र सानिध्य प्राप्त कर पुण्य सलिला मां रेवा के पावन तट नाभि स्थल स्थित भगवान रिद्धनाथ जी के मंदिर में पूजा-अर्चना की साथ ही क्षेत्रवासियों के कल्याण की कामना की। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया जहां श्री कमल पटेल ने क्षेत्रवासियों के साथ प्रसाद ग्रहण कर उनका कुशलक्षेम जाना।

मंगलवार को श्री दादा गुरु जी महाराज रात्रि विश्राम हेतु पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल जी के गृह ग्राम रातातलाई, हरदा स्थित उनके निज निवास पहुंचे, इस सुअवसर पर श्री कमल पटेल ने उनका परिवारजन के साथ आत्मीय स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आज मां नर्मदा और प्रकृति संरक्षण के उद्देश्यन से अखंड निराहार रहकर मां नर्मदा जी की पैदल परिक्रमा कर रहे श्री दादा गुरु जी महाराज जी हमारे गांव-घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि महान तपस्वी संत श्री दादा गुरु महाराज जी की सेवा करना मेरे, मेरे परिवार, मेरे गांव और जिलेवासियों का सौभाग्य है।

इस दौरान भाजपा मंडल हंडिया के अध्यक्ष श्री मुकेश पटेल, कन्नौद जनपद अध्यक्ष श्री रेवाराम सारण, हंडिया के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजा बाष्ट एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

बुधवार को श्री कमल पटेल ने श्री दादा गुरु महाराज के पावन सानिध्य में स्थानीय श्रद्धालुगण के साथ प्रातः कालीन मां नर्मदा जी की पूजा-अर्चना की। आरती के अवसर पर श्री कमल पटेल ने कहा कि श्री दादा गुरु जी के दिव्य सान्निध्य और आशीर्वचन से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा और प्रकृति के प्रति सेवा भाव की प्रेरणा प्राप्त हुई। साथ ही उन्होंने मेरा गांव-मेरा तीर्थ अभियान के बारे में जानकारी साझा की। इसके पश्चात वे मां नर्मदा की मूर्ति को सिर पर रख कर गुरु महाराज जी के साथ परिक्रमा में शामिल हुए।

श्री दादा गुरु जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री कमल पटेल ग्राम रातातलाई, पचोला, कचबेड़ी, जम्भेश्वर भवन से होकर बाबर कुटी तक पहुंचे जहां उन्होंने दोपहर का भोजन किया, इसके पश्चात पुनः परिक्रमा आरंभ कर ग्राम पाचातलाई से बुधवार को रात्रि विश्राम हेतु ग्राम बमनगांव तक पहुंचे। यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों ने विभिन्न जगहों पर श्री दादा गुरु जी का आत्मीय स्वागत कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्री कमल पटेल ने कहा कि गुरु महाराज जी का मां नर्मदा, धरा, धेनु और प्रकृति के प्रति यह दिव्य तप, उनके अनन्य समर्पण का अलौकिक दृष्टांत है। उनका पावन सानिध्य और आशीर्वाद हमारे जीवन को धन्य बनाता है।

Related Articles

Back to top button