Uncategorized

सिवनी में गौवंश हत्याकांड के आरोपी के घर बुलडोजर

एमपी के सिवनी में गौवंश हत्याकांड के तीसरे आरोपी इरफान मोहम्मद के घर चला बुलडोजर.
अवैध रूप से बनाए गए घर को किया ध्वस्त.

सिवनी जिले में गौवंश की हत्या मामले में आज बड़ा एक्शन देखने को मिला है, जहां 03 आरोपियों के अवैध अतिक्रमण में बने मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है।गिरफ्तार आरोपी
वाहिद निवासी ग्वारी, थाना केवलारी,शादाब निवासी ग्वारी ,थाना केवलारी के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की गई।

https://youtu.be/LxJxUrWjpyo?si=eyVjpehXhatzRIGg

मौके पर पूरा प्रशासनिक अमला,भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।उक्त 03 आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है।अभी तक इस मामले मेंवाहिद,शादाब,इरफान,संतोष,रामदास कुल 05 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।जिनमें से इन 03 पर NSA के तहत कार्यवाही हो चुकी है और 02 अन्य पर NSA की कार्यवाही की जा रही है।इस मामले में फंडिंग करने वाले नागपुर निवासी 06 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं जिन पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित है।

Related Articles

Back to top button