Uncategorized

हाटपीपल्या पुलिस चौपाल,अपराधों से बचाव हेतु की जा रही जागरूकता

देवास,(आशु पठान)हाटपीपल्या पुलिस चौपाल”के माध्‍यम से हाटपिपल्या पुलिस द्वारा प्रतिदिन जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान एवं अपराधों से बचाव हेतु की जा रही जागरूकता जिले के थाना हाटपिपलिया क्षेत्र में उमा महाविद्यालय हाटपिपलिया एवं श्री उमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटपिपलिया पाटीदार छात्रावास हाटपिपल्या
“पुलिस चौपाल” आयोजित कर 500 से अधिक महाविद्यालय एवं स्कूली छात्र-छात्राओं से प्रभावी जनसंवाद स्थापित किया गया

पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा समस्‍त थानों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनता से प्रभावी संवाद स्‍थापित करें, उनकी समस्‍याओं को जानें,और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

इसके साथ ही, साइबर अपराध और महिला संबंधी अपराध जैसे गुड टच और बैड टच के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित करने के निर्देश दिए  पुलिस चौपाल” का आयोजन किया गया जिसमें कुल 500 लोगों ने उपस्थिति दर्ज करायी। “पुलिस चौपाल” के दौरान छात्रों ने अपनी समस्याओं के बारे में पुलिस को जानकारी दी। साथ ही छात्रों ने पुलिस से अपनी अपेक्षाओं पर चर्चा की और पुलिस अधिकारी श्री सुजावल जग्गा (भारतीय पुलिस सेवा) थाना प्रभारी हाटपिपलिया एवं अनुविभागीय अधिकारी सुश्री सृष्टि भार्गव ने अपराधों से स्‍वंय की सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक किया।

Related Articles

Back to top button