Uncategorized
असामाजिक तत्वों ने हनुमान जी की प्रतिमा को किया खंडित। हरदा के सिराली थाना

हरदा में असामाजिक तत्वों ने हनुमान जी की प्रतिमा को किया खंडित।
हरदा के सिराली थाना क्षेत्र की घटना।ग्राम आमासेल के पास खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा को असामाजिक तत्व द्वारा पत्थर से खंडित किया गया। सुबह सुबह पूजा करने मंदिर पहुंचे ग्रामीणों ने हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित देखा।
देखिए वीडियो
https://youtu.be/yr4NCSqsDtU?si=w1ALLMjyi4gZrPsm
ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दी।मौके पर पहुंचे एसडीओपी तहसीलदार और पुलिस टीम।हिंदू संगठनों का कहना है कि आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
ग्रामीण के शिकायत पर मामल के जांच की टीआई एंव SDOP खिरकिया को भेजा ,पुलिस मामला को जांच में जुटी है,



