Uncategorized

Youtube पर Uma Bharti का फर्जी वीडियो पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Youtube पर Uma Bharti का फर्जी वीडियो पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार,

भोपाल/हरदा :- मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की गिरफ्तारी का फर्जी वीडियो बना कर वायरल करने वाले को क्राइम ब्रांच पुलिस ने हरदा के खिरकिया के पास से गिरफ्तार किया है।

भोपाल में 5 दिन पहले उमा भारती के निजी सहायक ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद में जांच शुरू की गई थी

भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी युवक के सोशल मीडिया एकाउंट्स से करीब 300 ऐसे फर्जी वीडियो प्राप्त किए हैं। आरोपी खड़वा निवासी हैं क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। हरदा का पड़ोसी जिले खंडवा के एक गांव का निवासी है। आरोपी शाकिर खान उर्फ पाजी पिता नूर मोहम्मद (20) खंडवा जिले के कल्लोद तहसील के लाहाडपुर ग्राम में पंचायत भवन के पीछे परिवार के साथ रहता है।

सूत्रों के अनुसार क्राइम ब्रांच को हरदा के खिरकिया के पास में आरोपी की लोकेशन मिली थी जिसके बाद में एक टीम भोपाल से सीधे आरोपी को पकड़ने पहुंची देर रात 11:00 बजे आरोपी को गिरफ्तार किया गया टीम ने सीधे आरोपी को भोपाल लेकर रवाना हुई,

आरोपी ने यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए बनाए थे वीडियो, आरोपी शाकिर खान ने यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए फर्जी तरीके के वीडियो बनाएं इसके बाद में लगता लाइक और वीडियो को अधिक संख्या में देखने पर यूट्यूब की ओर से पैसे मिलने लगे इसके बाद में लगतार फर्जी वीडियो तैयार करके यूट्यूब पर डालने का काम किया गया था,

Related Articles

Back to top button