सतना: जिला अस्पताल की सड़क बदहाल, सीवर लाइन कार्य बना मुसीबत
सतना: जिला अस्पताल की सड़क बदहाल, सीवर लाइन कार्य बना मुसीबत
सतना। जिला अस्पताल के सामने की सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है, जिससे मरीजों, दुकानदारों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गड्ढे और धूल भरे हालात के चलते यहां से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति सीवर लाइन परियोजना के अधूरे काम के कारण बनी है। सड़क को खोदने के बाद समय पर मरम्मत नहीं की गई, जिससे समस्या बढ़ गई है।
दुकानदारों का बढ़ा आक्रोश
अस्पताल के सामने दुकानदारों को भी भारी नुकसान हो रहा है। ग्राहक गड्ढों के कारण दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। कई व्यापारियों ने नगर निगम और प्रशासन से इस समस्या को जल्द सुलझाने की मांग की है।
जनता की मांग: जल्द हो समाधान
रहवासियों और व्यापारियों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि सड़क की मरम्मत जल्द करवाई जाए ताकि अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों को राहत मिल सके। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो लोग बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।
व्हाइट सुशील सिंह मुन्ना पार्षद व्हाइट दुकानदार रहवासी



