Dhar: महू -नीमच मार्ग पर भीषण सड़क हादसा

Dhar : जिले में महू -नीमच मार्ग पर सादलपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा। देखिए वीडियो,
https://youtu.be/MH6lapCNRqM?si=v0lLVTj6cbikTcBo
धार से मुकेश सेन: महू – नीमच मार्ग पर सादलपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक ट्रक ने बाइक सवार को बुरी तरह रौंद दिया और बाइक को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया, जिससे बाइक में आग लग गई और इस आंग की चपेट में पूरा ट्रक आ गया.. और कुछ ही देर में ट्रक जलने लगा… घटना महू नीमच मार्ग पर आज सुबह 8:00 बजे के लगभग बताई जा रही है जब एक बाइक सवार युवक आकाश चौहान ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था इस दौरान तेजी से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को बुरी तरह रौंद दिया, जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और बाइक को ट्रक दूर तक घसीटता हुआ ले गया..

जिससे घर्षण के कारण बाइक में आग लग गई और बाइक ट्रक में फंसी रही..बाइक में आग लगने की वजह से ट्रक ने भी आग पकड़ ली और कुछ ही देर में पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया बताया जा रहा है कि ट्रक में कॉटन का कपड़ा भरा हुआ था जिससे तेजी से आग पकड़ ली घटना के तत्काल बाद ड्राइवर वहां से फरार हो गया, पुलिस मामले की जांच में जुटी है…



